Hazaribagh

Mar 13 2023, 16:22

हजारीबाग के लिए मिला सकारात्मक तोहफा, अब रांची- मधुपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस हजारीबाग से होकर गुजरेगी


हजारीबाग में रेलवे की दिशा में एक सकारात्मक शुरुआत हुई। अब जल्द ही रांची मधुपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस हजारीबाग से होकर गुजरेगी। इसकी विधिवत स्वीकृति भारतीय रेलवे विभाग द्वारा दे दी है है। हजारीबाग से रांची की ओर यह ट्रेन दिन के 10:45 बजे और रांची से हजारीबाग शाम 5:45 बजे पहुंचेगी। विधायक मनीष जायसवाल ने इसे हजारीबाग वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी बताते हुए कहा कि यह एक सकारात्मक शुरुआत है।

 अब बहुत जल्द परिस्थितियां बदलती दिखेंगे और जल्द ही लंबी दूरी की ट्रेनें भी हजारीबाग से चलेंगी। विधायक मनीष जायसवाल ने हजारीबाग से लंबी दूरी की रेल परिचालन की मांग को लेकर जिन्होंने भी भूमिका निभाई उनके प्रति आभार व्यक्त किया। 

उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति भी आभार जताया और आशा व्यक्त किया की जल्द ही हजारीबाग वासियों के सपनों को साकार करते हुए हजारीबाग से महानगरों के लिए रेल परिचालन की शुरुआत होगी ।

विधायक श्री जायसवाल ने कहा की विगत 20 फरवरी 2015 को कोडरमा- हजारीबाग रेलखंड के परिचालन की शुरुआत हजारीबाग रेलवे स्टेशन पंहुचकर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी ने और हजारीबाग- बरकाकाना रेलखंड का शुभारम्भ 07 दिसंबर 2016 को तत्कालीन केन्द्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु एवं झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दिल्ली से हरी झंडी दिखाकर किया था उसका दूरगामी प्रतिफल अब दिख रहा है।

 

उल्लेखनीय है की विधायक मनीष जायसवाल ने हजारीबाग से लंबी दूरी की रेल परिचालन की मांग को लेकर सदन से सड़क तक पुरजोर तरीके से आवाज बुलंद किया है। विधायक मनीष जायसवाल ने लंबी दूरी की रेल की मांग को लेकर पूर्व में कई एक बार रेल मंत्री को पत्राचार किया। जिसके बाद झारखंड विधानसभा के पिछले बजट सत्र 2022 में हजारीबाग टाउन स्टेशन की कनेक्टिविटी दूसरे शहरों से जोड़ने के लिए राज्य सरकार पर भारी दबाव बनाया और सदन पटल पर यह मांग किया कि राज्य के परिवहन विभाग हजारीबाग से लंबी दूरी की ट्रेन की मांग को लेकर पत्र लिखें। 

विधायक मनीष जायसवाल का यह प्रयास रंग लाया और राज्य के परिवहन सचिव ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को हजारीबाग शहर रेलवे स्टेशन से देश के अन्य राज्यों के रेलवे स्टेशन से जोड़ने को लेकर पत्र लिखा। विधायक मनीष जायसवाल ने सितंबर 2022 में ही देश की राजधानी दिल्ली पहुंचकर रेल मंत्री से मिलकर 6 सूत्री मांग पत्र सौंपा और हजारीबाग की जन भावना से उन्हें अवगत कराते हुए हजारीबाग से महानगरों के लिए जल्द यात्री ट्रेन शुरू करने की मांग रखी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विधायक मनीष जायसवाल को आश्वस्त किया था कि 15 नवंबर तक बड़कागांव रांची रेल लाइन का काम पूरा हो जाएगा और आने वाले 3 महीने में हजारीबाग से किसी प्रमुख महानगर के लिए यात्री ट्रेन की शुरुआत होगी।

 महज़ तीन महीने में हजारीबाग से रांची के लिए रेल परिचालन सेवा जल्द शुरू होने जा रहा है इसकी विभागीय स्वीकृति भी मिल गई है ।

Hazaribagh

Mar 12 2023, 19:00

सदर विधायक ने कटकमसांडी के 08 पंचायत के 12 गांवों का किया तूफानी दौरा, हुआ भव्य स्वागत


38 बहन/ बेटियों को उनके शादी पूर्व भेंट किया लहंगा, दी शादी की अग्रिम शुभकामनाएं

हज़ारीबाग: झारखंड विधानसभा में चल रहें बजट सत्र के छुट्टी के समय का हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल पूरा सदुपयोग करते हैं। जब भी सदन में छुट्टी होता है वे सीधे क्षेत्र पहुंचते हैं और पूरा समय क्षेत्रवासियों के नाम समर्पित करते हैं। रविवार को दोपहर से देर शाम तक विधायक मनीष जायसवाल ने कटकमसांडी प्रखंड के तूफानी दौरे में खपाया। उन्होंने कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र के 08 पंचायत के 12 गांवों का किया तूफानी दौरा किया और क्षेत्र की कुल 38 बहन/बेटियों को आकर्षक लहंगा उनके शादी से पूर्व भेंट किया। 

विधायक मनीष जायसवाल ने पेलावाल, लूपुंग, डांड, कटकमसांडी, डांटो, आराभुसाई, शाहपुर और ढौठवा पंचायत के पेलावल, असधीर, लुपुंग, पिचरी, डांड, बिंड, बसतपुर, डांटो खूर्द,आराभुसाई, शाहपुर, ढौठवा और कटकमसांडी गांव का सघन दौरा किया। इस दौरान विधायक मनीष जायसवाल का जगह जगह पर भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने गाजे-बाजे के साथ फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।

 दौरे के क्रम में जरूरतमंद बहन/बेटियों के बीच लहंगा वितरण के अलावे कटकमसांडी जिप सदस्य ग्राम बसंतपुर निवासी लक्ष्मी देवी के देवर और आराभूसाई पंचायत के मुखिया आदित्य दांगी के भतीजा के शादी समारोह में भी शामिल हुए ।

मौके पर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि क्षेत्र के बहन बेटियों के सम्मान में उनके शादी से पूर्व उनतक लहंगा भेंट कर पाना हमारा सौभाग्य है। क्षेत्र और क्षेत्र वासियों की सेवा में सदैव तत्पर रहे हैं और आगे भी निरंतर पूरी निष्ठा और इमानदारी से सेवारत रहेंगे ।

Hazaribagh

Mar 11 2023, 18:18

14 मार्च से 05 अप्रैल, 2023 तक होगी मैट्रिक व इंटर की वार्षिक परीक्षा, विधि व्यवस्था के साथ कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन हेतु दिये गये निर्देश

हज़ारीबाग: मैट्रिक तथा इंटर परीक्षा-2023 के सफल संचालन के निमित उपायुक्त नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन एवं विधि व्यवस्था हेतु बैठक का आयोजन शनिवार को समाहरणालय सभागार में हुआ। 

विदित हो कि झारखण्ड अधिविद्य परिषद रांची के द्वारा इंटरमीडिएट कला, विज्ञान एवं वाणिज्य की परीक्षाएं 14 मार्च, 2023 से 05 अप्रैल, 2023 तक द्वितीय पाली में दोपहर 02 बजे से सायं 5.20 बजे तक एवं वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 14 मार्च से 03 अप्रैल, 2023 तक प्रथम पाली में सुबह 9.45 से दोपहर 1.05 बजे तक जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में संचालित होगी।

परीक्षा को कदाचारमुक्त सम्पन्न कराने एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए उपायुक्त ने सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों को अपने-अपने दायित्त्वों का ससयम निष्पादन करने, समन्वय स्थापित करते हुए समय पर परीक्षा प्रारंभ एवं सम्पन्न कराने, ससमय विहित प्रपत्रों पर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही परीक्षा के कदाचार मुक्त संचालन हेतु सीसीटीवी कैमरे से परीक्षा केन्द्रों का निगरानी सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। 

वहीं सदर एवं बरही अनुमण्डल पदाधिकारियों को परीक्षा केन्द्र के 100 मीटर की परिधि में धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा आदेश का अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया। 

साथ ही परीक्षा के दौरान अनुचित तरीके से परीक्षार्थी को मदद करने, नकल करने वालों को सुसंगत धाराओं के तहत निश्चित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। जिला स्तर पर अपर समाहर्ता राकेश रौशन (9431109827) एवं कार्यपालक दण्डाधिकारी सुनिल कुमार सिंह (9431333571) को उड़न दस्ता दल का वरीय प्रभार सौंपा गया है इसके अलावे सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों सहित उड़न दस्ता को औचक निरीक्षण कर कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न के लिए निदेशित किया गया।

 मौके पर बताया गया कि परीक्षा संचालन के दौरान परीक्षा सेल सह परीक्षा नियंत्रण कक्ष का गठन जिला शिक्षा पदाधिकारी, हजारीबाग के कार्यालय में किया गया है। परीक्षा सेल के प्रभारी के रूप में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, हजारीबाग के मोबाईन नं. 9654727825 पर परीक्षा से संबंधित किसी भी जानकारी हेतु सम्पर्क कर सकते हैं। 

मैट्रिक परीक्षा हेतु पूरे जिले में 79 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 60 परीक्षा केन्द्र संचालित होंगे। पूरे क्षेत्र के लिए 38 दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी सहित पुलिस बल के जवानों की प्रतिनियुक्त की गई है। इस वर्ष के मैटिक परीक्षा में कुल 27720 परीक्षार्थी शामिल होंगे वहीं इंटरमीडिएट के कला संकाय में 16851, विज्ञान में 6363 व वाणिज्य में 1461 सहित कुल 52395 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे।

Hazaribagh

Mar 11 2023, 18:03

विधायक मनीष जायसवाल ने दारू क्षेत्र के दो मंदिरों का किया निरीक्षण, दो कन्याओं को भेंट किया लहंगा

हज़ारीबाग: दारू प्रखंड क्षेत्र के दौरे के क्रम में हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने स्थानीय लोगों के आग्रह पर ग्राम बड़वार में नवनिर्माधीन शिव मंदिर और ग्राम चिरूआ में शिव मंदिर के प्रांगण में चल रहें सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण कर जायजा लिया और दोनों मंदिरों के सौंदर्यीकरण में जल्द यथासंभव सहयोग का भरोसा जताया।

 वहीं उन्होंने दारू प्रखंड क्षेत्र की दो बेटियों को उनके शादी से पूर्व उनके दर पर पहुंचकर लहंगा भेंट किया। विधायक मनीष जायसवाल ने ग्राम बड़वार निवासी मनोज यादव की सुपुत्री आयुष्मती पूजा कुमारी और ग्राम हरली निवासी मोहन सिंह जी की सुपुत्री आयुष्मती जयंती कुमारी को यह भेंट देकर उनके शादी की अग्रिम शुभकामनाएं दी।

मौके पर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा हर बहन/ बेटियों का सपना होता है की वो शादी के मंडप पर अपने अच्छे परिधान में रहें लेकिन अर्थोभाव या शादी में बढ़ते खर्च के बोझ में कई परिजन सक्षम नहीं हो पाते हैं और बहन/बेटियों का यह अरमान पूरा नहीं हो पाता है। ऐसे जरूरतमंद बहन/बेटियों का अरमान पूरा करने को लेकर हम कटिबद्ध हैं। हजारीबाग में लगातर ज़रूरतमंद बहन/बेटियों तक लहंगा भेंट करने का कार्य भाजपा के देवतुल्य कार्यकर्तागण और हमारे प्रतिनिधि निर्बाध रूप से कर रहें हैं और हमारा सौगात उनतक पहुंचा रहें हैं ।

मौके पर विषेश रूप से स्थानीय विधायक प्रतिनिधि बालदेव बाबू, प्रमुख श्वेता कुमारी, इरगा मुखिया अनीता देवी, भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि सुरेश प्रसाद, शैलेंद्र कुमार, भैरव साव, मुन्ना कुमार उर्फ़ अरविंद, रामशरण राम, लखन यादव, विकास यादव, डिस्को यादव, राजेश कुमार, रामकुमार, सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

Hazaribagh

Mar 10 2023, 17:32

हज़ारीबाग: जनवितरण (पीडीएस) प्रणाली दुकानों का औचक निरीक्षण


हज़ारीबाग: आपूर्ति विभाग के द्वारा संचालित जनवितरण प्रणाली के दुकानों का औचक निरीक्षण ज़िला के प्रशासनिक अधिकारियों ने किया।

उपायुक्त नैंसी सहाय ने सदर प्रखंड अन्तर्गत मंडई कला, हजारीबाग में प्रो अरशद रजा के जनवितरण प्रणाली के दुकान पर पहुंच कर पीडीएस दुकान का औचक निरीक्षण किया। 

निरीक्षण के क्रम में पीडीएस दुकान के ऑनलाइन स्टॉक एवं वास्तविक स्टॉक का जॉच किया। साथ ही राशनकार्ड धारियों को मिलने वाले राशन की मात्रा, गुणवत्ता की जांच कर सही मात्रा एवं समय पर राशन देने का निर्देश दिया।  

राशन डीलर को पीडीएस सिस्टम की पारदर्शिता एवं निगरानी के लिए डीलर स्तर पर बनी सतर्कता समिति के सदस्यों का नाम दुकान के बाहर बड़े बोर्ड में मोबाइल नंबर सहित डिस्प्ले करने के लिए निर्देश दिया। इस क्रम में पीडीएस दुकान में कार्डधारियों की संख्या, जनवरी, फरवरी तक प्राप्त गेंहू, चावल, चीनी, नमक एवं वितरित राशन का स्टॉक के साथ मिलान किया गया। मौके पर उपायुक्त के साथ सहायक समाहर्ता शताब्दी मजूमदार प्रमुख रूप से मौजूद थी।

Hazaribagh

Mar 10 2023, 10:07

रामनवमी से पहले हजारीबाग में गोली चलना अशुभ संकेत - मनीष जायसवाल


हज़ारीबाग: वर्तमान झारखंड सरकार के कार्यकाल में अपराधियों और बदमाशों का मनोबल कितना बढ़ गया है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि गुरुवार की देर शाम को शहर के रांची- पटना रोड के किनारे मुकुंदगंज चौक पर रामगढ़ से आए अज्ञात अपराधियों ने किराना दुकान पर गोलाबारी की घटना को अंजाम दिया। 

जिसमें एक किराना दुकान संचालक की गोली लगने से मौत हो गई वहीं इसी फायरिंग की घटना में समीप कैरम खेल रहें एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए।

इधर इस घटना की जानकारी पाते ही सदर विधायक मनीष जायसवाल तत्काल घायल का हाल जानने अस्पताल पहुंचे और यहां घायल और मृतक के परिजनों से घटना की पूरी जानकारी ली । 

विधायक मनीष जायसवाल ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे समाज के लिए चिंतनीय बताया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में लॉ एंड ऑर्डर कितनी चरमरा गई है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बिना कारण या सामान्य कारण के लोगों पर गोली चलना आम होता जा रहा है। लोगों को लगा की हजारीबाग में होली शांति से बीत गया अब रामनवमी का आगाज अच्छे से हो लेकिन रामनवमी से पूर्व हजारीबाग में गोलीबारी की घटना होना अच्छा संकेत नहीं है। यह घटना महज हजारीबाग के लिए ही नहीं पूरे झारखंड के लिए बेहद चिंता का विषय है। 

विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की हजारीबाग पुलिस को भी इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल अन्य अपराधियों को चिन्हित कर कड़ी सजा देनी चाहिए ।

Hazaribagh

Mar 09 2023, 16:54

आरोग्यम हॉस्पिटल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विश्व किड़नी दिवस, किड़नी को स्वास्थ्य रखने का दिया गया संदेश

हज़ारीबाग: गुरुवार को विश्व किड़नी दिवस के अवसर पर हजारीबाग के एकलौते निजी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल एचजेडबी आरोग्यम सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के किड़नी डाईलिसिस यूनिट में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से इसे अनोखे अंदाज में किड़नी दिवस मनाया गया और डीसीडीसी किड़नी केयर एवं आरोग्यम हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में केक काटकर इसे हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया तथा लोगों को एक संदेश दिया गया कि यह एक अवसर है जब हम प्रकृति द्वारा किड़नी के रूप में दिए गए इस अनमोल उपहार को बचाएं रखें और यह सुनिश्चित करें की ये स्वास्थ्य रहें और शुचारू रूप से काम करते रहे।

इधर किडनी रोग से ग्रसित करीब एक दर्जन मरीजों के बीच हमारे हॉस्पिटल के निदेशक हर्ष अजमेरा सहित अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से किड़नी को सुरक्षित रखने से संबंधित खानपान के बाबत विस्तार से जानकारी दी। हॉस्पिटल के निदेशक हर्ष अजमेरा के अनुसार किड़नी शरीर का अभिन्न अंग है और इसे सुरक्षित रखना बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया की

हमारे द्वारा किडनी दिवस मनाने का मकसद किडनी संबंधी रोगों के प्रति लोगों में जागृति लाना और किस से संबंधित बीमारी में कमी लाना है।

किडनी संबंधि बीमारियों में पथरी, कैंसर और किडनी निष्क्रियता प्रमुख है। इन परिस्थितियों में समय पर इलाज करा लिया जाए तो किडनी को बचाया जा सकता है ।

Hazaribagh

Mar 07 2023, 19:22

त्योहारी सीजन में मिलावटी पदार्थों से निर्मित मिठाइयों के बिक्री पर रोक लगाने हेतू विभिन्न प्रतिष्ठानों पर प्रशासन की छापेमारी

हज़ारीबाग: उपायुक्त नैंसी सहाय एवं अनुमंडल पदाधिकारी विद्या भूषण कुमार के निर्देशानुसार होली त्यौहार के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी प्रकाश चंद्र गुग्गी के द्वारा आज विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का निरिक्षण कर मिठाई का नमूना संग्रह किया गया। 

 होली के मद्देनजर शंकर मिष्ठान भंडार,सक्षम मिष्ठान भंडार, महावीर सत्तू मिल एवं द्वारिका जलपान (बबुआ होटल) से पनीर,खोवा,बेसन एवं बर्फी का नमूना संग्रह कर लैब भेजा गया। साथ ही इस दौरान प्रथम दृष्टया में शंकर मिष्ठान भंडार में गलत पनीर पाए जाने पर लगभग 20 से 25 किलो पनीर नष्ट कराया गया। 

साथ ही उन्होंने सभी प्रतिष्ठानों को एफएसएसआई लाइसेंस अपडेट करने एवं परिसर की साफ-सफाई एवं स्वच्छता बरतने की नसीहत दी गई।

ज्ञात हो की त्योहारी सीजन में अक्सर मिठाइयों में मिलावटी पदार्थों का प्रयोग किया जाता है जिससे कई गंभीर बीमारी का खतरा बना रहता है। जिला प्रशासन इस प्रकार के कृत्यों में लिप्त लोगो पर लगातार कड़ी कारवाई कर रही है।

Hazaribagh

Mar 06 2023, 16:49

होली में मानवीय मूल्यों के प्रति रहें संवेदनशील,अमर्यादित व्यवहार से बचें, बेजुबान पशुओं को ना करें परेशान

हिंदुस्तान की गंगा यमुनी सभ्यता का प्रतीक रंग व राग का लोकप्रिय पर्व होली बुराई पर अच्छाई की जीत का त्यौहार है जो जीवन में हर्ष एवं उल्लास का प्रतीक माना जाता है। यह अनेकता में एकता की हमारी संस्कृति को ओर मजबूत बनाने के लिए प्रेरित करता है। 

होली के इस पावन त्यौहार में पारस्परिक ईर्ष्या और द्वेष को भूलकर एक- दूसरे को गले से लगाते हैं और समाज में सहानुभूति और संवेदना का प्रचार करते हैं। लेकिन कई बार इस पवित्र त्यौहार में हम हुड़दंगई की हदें पार कर आपा खो बैठते हैं और असमाजिक कृत्य कर खुद को शर्मिंदा करते हैं। कई बार शराब के नशे में धुत होकर लोग अमर्यादित कार्य को अंजाम दे देते हैं तो कई बार हमारे आपसी मधुरतम रिश्ते में भी तकरार का कारण हम खुद बनते हैं। 

हुड़दंगई इतनी अधिक हो जाती है कि हम अपनी मानवीय संवेदना को भूल कर कई एक बार समाज में रहने वाले बेजुबान पशुओं को भी परेशान करने में पीछे नहीं रहते और उनके ऊपर रंगों की बौछार कर उनकी सुंदरता में कालिक पोतने का कार्य करते हैं। 

ऐसे में हम सबों का यह कर्तव्य होना चाहिए कि होली जैसे शुभ पर्वों से शिक्षा ग्रहण करें और उत्सवों का आयोजन करके समाज में गौरव की वृद्धि करें। भेदभाव मिटाकर अपने जीवन में प्रेम और सद्भाव का रंग घोलें। एक ऐसे समाज के निर्माण का संकल्प लें जहां समरसता और समावेशी विकास के रंग हर जिंदगी को खुशहाल बनाएं। 

मानव सभ्यता को अच्छुन्न रखते हुए हम बेजुबान पशुओं के साथ क्रुर या अमर्यादित व्यवहार ना करें और ना ही समाज में कोई असामाजिक कृत्य करें जिससे होली का यह पावन त्यौहार हमारे जिंदगी में फीका पड़ें।

रंगों के पर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएं ।

Hazaribagh

Mar 06 2023, 13:27

हज़ारीबाग: शब-ए-बारात एवं होली को सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु पूरे हजारीबाग अनुमण्डल क्षेत्र में निषेधाज्ञा जारी


हज़ारीबाग : उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग के संयुक्त आदेशानुसार देश के विभिन्न भागों में घटित साम्प्रदायिक घटना एवं पूर्व के वर्षों में जिले में घटित घटना के आलोक में वर्तमान में साम्प्रदायिक स्थिति को देखते हुए शब-ए-बारात एवं होली 2023 को सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु पूरे हजारीबाग अनुमण्डल क्षेत्रान्तर्गत दं०प्र०सं० की धारा 144 के तहत अनुमंडल पदाधिकारी विद्या भूषण कुमार के द्वारा निषेधाज्ञा लागू की गई है ताकि विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो सके।

इस दौरान निम्नांकित आदेश जारी किए गए हैं। 

(1) शब-ए-बारात एवं होली के दिन किसी भी घातक हथियार अग्नेयास्त्र, लाठी इत्यादि को लेकर चलने पर प्रतिबंध लागू रहेगा।

(2) शब-ए-बारात एवं होली पर्व के अवसर पर Social Networking जैसे Whatsapp, Twitter, Facebook and any other Social Media/Media Platform पर भड़काऊ साम्प्रदायिक मैसेज / ऑडियो/विडियो के प्रेषण पर प्रतिबंध रहेगा तथा उक्त आदेश का उल्लंघन करने वालें संबंधित व्यक्ति / एडमिन पर सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्रवाई की जायगी।

(3) शब-ए-बारात / होलिका दहन एवं होली कार्यक्रम के दौरान जबरदस्ती न तो किसी को गुलाल / रंग लगाया जाय और न ही किसी प्रकार की हुड़दंगबाजी की जाय जिससे शांति व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े।

(4) शब-ए-बारात एवं होली पर्व के अवसर पर The Jharkhand Control of the use and play of Loudspeakers Act. 1955 का पालन करेंगे तथा यह सुनिश्चित करेंगे कि ध्वनि विस्तारक यंत्र Noise Pollution (Regulation & Control) Rule- 2000 की धारा (5) में निर्धारित मानक स्तर तक ही ध्वनि उत्पन्न हो तथा 10.00 बजे रात्रि से 6.00 बजे प्रातः तक ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग नहीं किया जाय।

(6) शब-ए-बारात एवं होली के दिन शांतिप्रिय और नशामुक्त कार्यक्रम होना चाहिए।

(7) दिनांक 07/03/2023 को आयोजित होलिका दहन का कार्यक्रम ऐसे जगह आयोजित हो जो बिजली के पोल, अत्यधिक भीड़-भाड़ वाली जगह से दूर हो।

(8) शब-ए-बारात / होलिका दहन एवं होली कार्यक्रम को आयोजित करने के दौरान यातायात व्यवस्था को बाधित नहीं किया जायगा।

(9) यह निषेधाज्ञा आदेश सरकारी कार्य हेतु प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों / पुलिस बल / सरकारी कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा।

(10) यह निषेधाज्ञा आदेश शव यात्रा एवं शादी-विवाह में लागू नहीं होगा।

(11) यह निषेधाज्ञा आदेश दिनांक 06/03/2023 से 09/03/2023 तक लागू रहेगा।